Search

पटना : आज ढ़ाई लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन, 822 वैक्सीन सेंटर बनाये गये

Patna : जिले में मंगलवार को सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में 2.50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अगर आज यह लक्ष्य पूरा होता है तो पटना देश का सबसे ज्यादा टीका लगाने वाला जिला बन जायेगा. इसे भी पढ़ें - बिग">https://lagatar.in/nia-sharma-will-be-a-wild-card-entry-in-bigg-boss-ott-remains-in-the-headlines-for-the-controversy/">बिग

बॉस ओटीटी में निया शर्मा की होगी Wild Card Entry , कंट्रोवर्सी को लेकर रहती है सुर्खियों पर

जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारी

2.50 लाख लोगों को टीका लगाने वाले लक्ष्य के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पटना में आज 822 वैक्सीन सेंटर बनाये गये है. जहां लोगों का टीकाकरण किया जायेगा. 822 वैक्सीन सेंटर में 967 एएनएम और 888 डाटा इंट्री ऑपरेटरों मौजूद रहेंगे. साथ ही बड़ी संख्या में अन्य कर्मी भी मौजूद रहेंगे. सभी सेंटरों में मोबिलाइजेशन का काम किया जायेगा. मोबिलाइजेशन का काम आशा सेविका और जीविका दीदी करेगी. सेंटर में 2 शिक्षक भी मौजूद रहेंगे. वैक्सीनेशन की लगातार मॉनीटरिंग जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अधिकारी करेंगे. इसे भी पढ़ें -20">https://lagatar.in/americas-withdrawal-after-20-years-of-fighting-taliban-capture-kabul-airport-firing-in-celebration/">20

साल की लड़ाई के बाद हो गयी अमेरिका की वापसी, काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान का कब्जा, जश्न में फायरिंग

7 अगस्त को क लाख 36 हजार 560 लोगों को  लगायी गयी थी वैक्सीन

बता दें कि इससे पहले पटना में सात अगस्त को भी बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया था. जिसमें एक लाख 36 हजार 560 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी थी. यह अबतक का सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला दिन है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आज का अभियान चलाया जा रहा है.अभियान की तैयारी को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को बैठक बुलाई थी. जिसमें विभिन्न अधिकारियों को निर्देश दिया गया था. और सभी अधिकारियों को हर हाल में लक्ष्य पूरा करने को कहा गया है. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/patna-jdu-launches-evaluation-app-leaders-will-have-to-give-details-of-work/">पटना

: जदयू ने लॉन्च किया मूल्यांकन ऐप, नेताओं को देना होगा काम का ब्यौरा

आज बिहार में 20 लाख से अधिक वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य है 

बता दें कि पूरे राज्य में आज 20 लाख से अधिक वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य है. जिसके लिए राज्य में 20 हजार से अधिक केंद्र बनाये गये हैं. वहीं बिहार में अब तक तीन करोड़ 55 लाख 34 हजार 130 लोगों को वैक्सीनेट कर दिया गया है. इनमें 2.96 करोड़ को पहला और 59.25 लाख लोगों को दोनों डोज लगाये गये है. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/today-the-sky-will-be-clear-the-temperature-is-expected-to-rise/">आज

आसमान साफ रहेगा, तापमान बढ़ने का अनुमान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp