Search

पटनाः पीएमसीएच में निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिरा, मजदूर की मौत

Patna: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में नए भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है. इस काम में सैकड़ों की संख्या में मजदूर लगे हैं. इस दौरान मंगलवार को हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन भवन का छज्जा मजदूर पर ही गिर गया. छज्जे का सरिया युवक के शरीर के आर-पार हो गया. इसमें मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई. मृतक मुकेश कुमार यादव समस्तीपुर जिले का रहने वाला था. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dhanbads-traffic-system-potholes-and-jams-depending-on-40-traffic-personnel-the-condition-of-the-people-is-bad/">धनबाद

: 40 ट्रैफिक जवान के भरोसे धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था, गड्ढ़े और जाम से लोगों का हाल खस्ता
वहीं घटना के बाद पीएमसीएच परिसर में हड़कंप का माहौल हो गया. फिलहाल मृतक के पोस्टमार्टम की तैयारी हो रही है. साथ ही घटना की जांच की जा रही है. घटना के बाद मृतक मजदूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/minor-missing-from-sukhdev-nagar-ranchi-recovered-from-red-light-area-up-woman-pimp-arrested/">रांची

के सुखदेव नगर से गायब नाबालिग यूपी के रेड लाइट एरिया से बरामद, महिला दलाल गिरफ्तार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp