मैनपुरा में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं
Patna: कोरोना के कहर को देखते हुए अब पटना के हनुमान मंदिर ने भी मदद की घोषणा की है. महावीर मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि बेगूसराय स्थित महावीर अग्रसेन सेवा सदन को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया जाएगा. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि सारी तैयारी पूरी करने के बाद यहां कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. साथ ही पटना में महावीर मंदिर की तरफ से लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जाएगा.
कहा कि इसके लिए पटना के मैनपुरा स्थित महावीर वात्सल्य में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. एक में लिक्विड और दूसरे में हवा से ऑक्सीजन बनेगा. लिक्विड प्लांट के लिए कोलकाता की कंपनी को ऑर्डर दिया गया है. दोनों प्लांट शुरू होने के बाद मरीजों को फ्री में ऑक्सीजन मिलेगा. मरीजों को सिर्फ सिलेंडर लेकर आना होगा.
कोविड मरीजों के लिए डॉक्टरों की टीम
बता दें कि महावीर मंदिर न्यास पटना में तीन बड़े अस्पतालों का संचालन करती है. इसमें महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य और महावीर आरोग्य संस्थान है. इन जगहों पर कोविड मरीजों को परामर्श देने के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है. परामर्श के बाद कोविड मरीजों को यहां मुफ्त में दवा की किट दी जाएगी. किशोर कुणाल ने कहा है कि सोमवार से दवा वितरित की जायेगी. मुफ्त एंबुलेंस के लिए 0612-22765657 पर संपर्क किया जा सकता है.