आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को रांची में कई कार्यक्रम, मोरहाबादी में होगा जनजातीय महोत्सव
#UPDATE">https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UPDATE
">https://t.co/J36zzqgYi4">https://t.co/J36zzqgYi4
| Mumbai: Shiv Sena MP Sanjay Raut sent to judicial custody till 22nd August in connection with Patra Chawl land case https://t.co/J36zzqgYi4
— ANI (@ANI) August">https://twitter.com/ANI/status/1556548621734408192?ref_src=twsrc%5Etfw">August
8, 2022
कोर्ट ने जेल में घर का खाना और दवाइयां देने की दी अनुमति
कोर्ट ने संजय राउत को लेकर थोड़ी नरमी बरती है. अदालत ने उनको ज्यूडिशियल कस्टडी में भी घर का खाना और दवाइयां देने की अनुमति दी है. दरअसल संजय राउत के वकील ने अदालत में सांसद के स्वास्थ्य से संबंधित कागजात जमा किये थे. इसी के आधार पर कोर्ट ने शिवसेना नेता को घर का खाना और दवाई देने की अनुमति दी है. इसे भी पढ़ें : जीरोमाइल">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-refuses-remove-seal-on-zeromile-restaurant-know-what-court-said/">जीरोमाइलरेस्टोरेंट पर लगी सील हटाने से झारखंड हाईकोर्ट का इनकार, जानें कोर्ट ने क्या कहा
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने 8 अगस्त तक बढ़ायी थी रिमांड की अवधि
बता दें कि पिछली सुनवाई में ईडी ने संजय राउत की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर ली थी और उनकी रिमांड आठ अगस्त तक बढ़ा दी थी. ईडी ने कोर्ट के सामने कहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नयी जानकारियों का पता लगाया है. जिसके बाद कोर्ट ने राउत की न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दी थी. इस केस में ईडी ने संजय राउत से कई राउंड की पूछताछ के बाद अरेस्ट किया था. प्रवर्तन निदेशालय संजय राउत और उनकी पत्नी वर्षा राउत को पात्रा चाल जमीन घोटाले में आरोपी मान रहा है. इसे भी पढ़ें : पात्रा">https://lagatar.in/shri-krishna-vikas-parishad-meeting-janmashtami-will-be-celebrated-in-a-grand-manner-on-19th-august/">पात्राचॉल घोटाला : संजय राउत को कोर्ट से झटका, न्यायिक हिरासत 22 अगस्त तक बढ़ी
राउत की पत्नी से 9 घंटे तक ईडी ने की थी पूछताछ
गौरतलब है कि राउत की पत्नी वर्षा राउत 6 अगस्त को ईडी ऑफिस पहुंची थी. ईडी ने वर्षा राउत से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था. 1034 करोड़ के पात्रा चॉल घोटाला मामले में ईडी ने वर्षा राउत को समन भेजा था. जिसके बाद वर्षा राउत ईडी ऑफिस गयी थी. वर्षा राउत की मुंबई के गोरेगांव स्थित पात्रा चॉल के पुनर्विकास में वित्तीय अनियमितताएं सामने आयी थीं. साथ ही उनपर अनजाने व्यक्ति के साथ आर्थिक लेनदेन का भी आरोप है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-jdu-president-lalan-singh-said-we-are-with-bjp-now-who-knows-tomorrow/">बिहार: जदयू अध्यक्ष ललन सिंह बोले- अभी हम बीजेपी के साथ, कल का किसे पता
वर्षा राउत के बैंक अकाउंट में 1 करोड़ 8 लाख से ज्यादा के ट्रांजेक्शन का पता चला
वर्षा राउत पर ईडी ने अनजाने व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन का आरोप लगाया है. वर्षा राउत के बैंक खाते में किसी बैंक अकाउंट से 1 करोड़ 8 लाख से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ है. वह व्यक्ति कौन है? इस बारे में ईडी को जानकारी हासिल करनी है. ईडी ने कोर्ट को बताया है कि प्रवीण राउत द्वारा किये पात्रा चॉल घोटाला से कमाये गये पैसे वर्षा राउत के खाते में आये. ये पैसे प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के खाते से वर्षा राउत के खाते में आये. इन्हीं पैसों से वर्षा राउत ने दादर में फ्लैट खरीदा. जब ईडी ने जांच शुरू की तब वर्षा राउत ने उन पैसों को लोन बताकर 55 लाख माधुरी के खाते में ट्रांसफर किये. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-congress-mla-cash-case-bengal-cid-reaches-mla-irfan-ansaris-hideout-raids-continue/">झारखंडकांग्रेस विधायक कैश कांड: विधायक इरफान अंसारी के ठिकाने पर पहुंची बंगाल CID, छापेमारी जारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment