Search

मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित होगा पतराहातु स्वास्थ्य केंद्र, मंत्री ने दी स्वीकृति

Ranchi:  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मुलाकात की. इस दौरान सिल्ली प्रखंड के पतराहातु स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित करने की मांग की. स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इसी वित्तीय वर्ष में इस मांग को पूरा करने पर सहमति दी.


क्यों जरूरी है यह स्वास्थ्य केंद्र


•    पतराहातु स्वास्थ्य केंद्र के आसपास के पंचायतों में लगभग 70,000 लोग रहते हैं.
•    यह स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली, राहे और सोनाहातु प्रखंडों के मध्य में स्थित है, जिससे लोगों को आसानी से पहुंच मिल सकती है.
•    प्राथमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय, इंटर कॉलेज और बैंक जैसे सरकारी संस्थान भी आसपास हैं.


क्या होगा लाभ?


स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित करने से हजारों लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. इससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिलेगा और उनकी सेहत में सुधार होगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp