Search

पवन कल्याण ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए

Hyderabad :  आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए.  उन्होंने कहा कि आप अकबर के बारे में इतनी प्रशंसा करते हैं. आप बाबर जैसे आक्रमणकारी का महिमामंडन करते हैं,

 

 

उन्होंने सवाल किया कि हमें विजयनगर के बारे में क्यों नहीं पढ़ाया गया?  पवन कल्याण ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने तमिलनाडु के मंदिरों को कैसे बचाया, यह क्यों नहीं बताया गया? उन्होंने कहा कि  मैं स्वीकार करता हूँ कि बाकी राजवंशों को कभी वह पहचान नहीं मिली जिसके वे हकदार हैं.  मुझे लगता है कि हमें इसके बारे में जानने का अधिकार है.

 

 

हिंदी भाषा विवाद पर  पवन कल्याण ने कहा कि  हालांकि मैं हिंदी पढ़, लिख और बोल सकता हूं, लेकिन मेरी सोच की भाषा तेलुगु या अंग्रेज़ी है, मुझे दुख है कि मैं हिंदी, मराठी, तमिल या कन्नड़ में महारत हासिल नहीं कर सका. आज, मुझे लगता है कि लोगों को मुझे और भाषाएं सिखानी चाहिए थीं.  

 

 

उन्हें मेरी सोच का हिस्सा बनना चाहिए था.  जब हम सिर्फ़ अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए नीतियां बना रहे हैं, तो हमें अतीत में नहीं उलझना चाहिए. हमें हिंदी से नफ़रत नहीं करनी चाहिए, हिंदी बहुत-बहुत ज़रूरी है. मैं चाहता हूँ कि लोग इसे एक ऐसी भाषा के रूप में देखें जो ज़्यादा सुविधाजनक है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp