Search

फिल्म 'ओजी' के प्रमोशन इवेंट में Pawan Kalyan ने चलाई तलवार, बॉडीगार्ड बाल-बाल बचा

Lagatar desk : साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओजी' (OG) को लेकर सुर्खियों में हैं. जो 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर तलवार चलाते नजर आ रहे है.

 

 

प्रोमोशनल इवेंट में तलवार चलाते दिखे पवन कल्याण

पवन कल्याण हाल ही में हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित फिल्म ‘ओजी’ के प्री-रिलीज़ इवेंट में पहुंचे थे. भारी बारिश के बावजूद स्टेडियम में उनके फैंस की जबरदस्त भीड़ उमड़ी. फैंस के इसी जोश के बीच पवन कल्याण ने मंच पर आते ही हाथ में तलवार उठा ली और उसे हवा में लहराने लगे.हालांकि, इस दौरान एक ऐसा क्षण आया जब तलवार बहुत करीब से उनके सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड के पास से गुजर गई. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया.

 

सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

वीडियो वायरल होने के बाद पवन कल्याण को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि एक तरफ वह एक वरिष्ठ राजनेता और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं, तो दूसरी ओर इस तरह की हरकतें उनकी जिम्मेदारी के अनुरूप नहीं हैं. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि उन्हें स्टेज पर इस तरह का एक्शन करने से पहले आसपास खड़े लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए था.

 

ओजी में दमदार स्टारकास्ट, जानें रिलीज डेट

फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ को निर्देशक सुजीत ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में पवन कल्याण के साथ-साथ कई बड़े सितारे नजर आएंगे, जिनमें इमरान हाशमी, प्रकाश राज, श्रीया रेड्डी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, सुभलेखा सुधाकर और सुदेव नायर शामिल हैं.फिल्म 25 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

 

https://lagatar.in/sharadiya-navratri-worshiping-maa-brahmacharini-will-bring-instant-blessings-offer-hibiscus-lotus-flowers-and-sugar 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp