Search

बिग बॉस 19: अमाल मलिक ने किया एकतरफा प्यार का इजहार, वीडियो वायरल

Lagatar desk :  बिग बॉस 19 का घर सिर्फ झगड़ों के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि यहां दिल के रिश्ते भी बनते और टूटते हैं.हाल ही में शो के कंटेस्टेंट अमाल मलिक ने अपने जज्बातों का इजहार करते हुए एकतरफा प्यार की कहानी सुनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अमाल का ये इमोशनल वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

 

अमाल मलिक आमतौर पर शांत और मजबूत व्यक्तित्व के रूप में नजर आते हैं, लेकिन इस बार उनका इमोशनल रूप देखने को मिला. कैमरे के सामने बैठे अमाल ने अपने दिल का दर्द बयां किया और उस शख्स के लिए अपने जज़्बात साझा किए, जिसे वह एकतरफा प्यार करते हैं. उनकी आंखों और आवाज़ में दर्द साफ झलक रहा था.

 

 

दिल का दर्द आया जुबान पर


जब घर के बाकी सदस्य आपस में उलझे हुए थे, तब अमाल अकेले एक कोने में बैठे थे. कुछ समय चुप रहने के बाद उन्होंने कैमरे की ओर देखा और कहना शुरू किया हम सबकी ज़िंदगी में एक ऐसा फेज आता है जब हम खुद में सिमट जाते हैं, बहुत उदास हो जाते हैं और दुनिया से नाराज़ हो जाते हैं. तब लगता है कि किसी से कोई रिश्ता ही नहीं रखना. और फिर, ऐसे ही वक्त में कोई ऐसा इंसान हमारी ज़िंदगी में आता है जो दिल को छू जाता है.इसके बाद अमाल ने अपने उस एकतरफा प्यार की जमकर तारीफ की और कहा कि वह शख्स उनकी ज़िंदगी में काफी खास है.

 

मेरी धड़कनों को तेज कर देता है वो...

 

अमाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा-इस इंसान को जब मेरी ज़िंदगी में आना ही था, तो पहले क्यों नहीं आया  अगर पहले मिलता तो ज़्यादा वक्त होता और मैं ज़्यादा प्यार कर पाता. ये इंसान मेरी दिल की धड़कनों को तेज कर देता है, और उसकी याद में हर बार एक नया ख्याल या गाना बन जाता है. फिलहाल ये प्यार एकतरफा है, लेकिन उम्मीद है कि जब मैं बाहर जाऊं, तो ये दोतरफा प्यार बन जाए.

 

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अमाल घर के अन्य सदस्यों से बहस में भी उलझ चुके हैं. हाल ही में बसीर को वोट न देने के कारण वे भावुक होकर रो भी पड़े थे.अब देखना ये होगा कि अमाल का ये प्यार वाकई दोतरफा बन पाता है या नहीं. फिलहाल तो दर्शक उनके इस सच्चे और इमोशनल अंदाज़ को खूब सराह रहे हैं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp