Search

सावन की शुरुआत पर पवन सिंह का नया कांवड़ भजन ‘हरियर चूड़िया खातिर’ रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

Lagatar desk : सावन का पावन महीना आज से शुरू हो चुका है, और इसी मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने फैंस के लिए एक खास भक्ति गीत ‘हरियर चूड़िया खातिर’ रिलीज किया है. यह गाना 9 जुलाई 2025 को T-Series Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ, और रिलीज होते ही इसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.

 

 

 

शिवभक्ति और रिश्तों की मिठास का संगम


‘हरियर चूड़िया खातिर’ एक कांवड़ भजन है, जिसमें पवन सिंह शिवभक्त की भूमिका में नजर आ रहे हैं. गाने में वह कांवड़ यात्रा पर निकले हैं और उनके साथ  एक्ट्रेस नम्रता सिंह उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी के रूप में दिखाई दे रही हैं. गाने की कहानी में भक्ति के साथ-साथ भावनात्मक पहलू भी है, जिसमें पवन सिंह अपनी पत्नी से माफी मांगते नजर आते हैं. यह गीत भक्ति, प्रेम और भावनाओं का खूबसूरत संगम है.

 

शिल्पी राज की आवाज़ और प्रियांशु सिंह का संगीत


गाने को आवाज़ दी है भोजपुरी की लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज ने, जबकि इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. वीडियो की भव्यता और भावनात्मक गहराई दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

 

यूट्यूब पर मचा रहा धमाल


गाना रिलीज के कुछ ही समय में वायरल हो गया है. अब तक इसे 4 मिलियन से भी अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं और दर्शकों की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक है. यूट्यूब पर कमेंट्स में लोग गाने की सरलता, भक्ति भावना और पवन सिंह की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 

सावन के लिए खास है यह भजन


सावन के पहले ही दिन आए इस कांवड़ गीत को लेकर भोजपुरी दर्शकों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. भक्ति और पारिवारिक भावनाओं को जोड़ते इस गाने ने पवन सिंह के फैंस का दिल जीत लिया है. यह गीत सावन महीने की आस्था और सांस्कृतिक भावनाओं को बखूबी दर्शाता है.

 

 

Follow us on WhatsApp