LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी और संग्राम सिंह आज यानी 9 जुलाई को सात फेरे लेने वाले हैं. कपल आगरा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले पायल ने अपने संगीत सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कपल रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. (पढ़ें, बोकारो के सदर अस्पताल के फर्श पर चल रहा मरीजों का इलाज, डॉक्टर तक नहीं आते देखने)
View this post on Instagram
कपल ने ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहनकर ढाया कहर
संगीत सेरेमनी में पायल रोहतगी ने ऑल- व्हाइट आउटफिट पहना था. जिसमें वो काफी स्टनिंग लग रही थीं. वहीं संग्राम सिंह ने ब्लैक कलर का कुर्ता और ऑफ व्हाइट पयजामा वियर किया है. ब्लैक ड्रेस में संग्राम हैंडसम लग रहे. पायल ने यह वीडियो शेयर कर लिखा कि फायर और साथ में कपल डांसिंग वाला इमोजी शेयर किया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
850 साल पुराने मंदिर में माथा टेककर लिया आर्शीवाद
बता दें कि शादी से पहले पायल रोहतगी और संग्राम सिंह 850 साल पुराने प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे थे. जहां पायल और संग्राम ने भगवान शिव और माता पार्वती का आर्शीवाद लिया. इस दौरान होने वाले दूल्हा-दुल्हन एक साथ काफी खुश नजर आये थे. इसकी खूबसूरत तस्वीरें भी पायल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
इसे भी पढ़ें : आज पीएम मोदी से मिलेंगे एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस, मंत्रिमंडल विस्तार के फार्मूले पर चर्चा संभव
14 जुलाई को दिल्ली में होगा रिसेप्शन
संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की शादी में केवल परिवार वाले और खास दोस्त शामिल होंगे. शादी के बाद पायल और संग्राम 14 जुलाई को दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी रखेंगे. इसके बाद पायल इंडस्ट्री से जुड़े अपने दोस्तों के लिए मुंबई में दूसरा रिसेप्शन पार्टी ऑर्गेनाइज करेंगी.
इसे भी पढ़ें : सीरियल क्राइम में डॉन की तरह उभरा था परमजीत गैंग का पंकज दुबे
Leave a Reply