लिस्टिंग के बाद से कीमतों में गिरावट जारी
आपको बता दें कि शेयर बाजार में लिस्टिंग के हाद से ही पेटीएम के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. जो अभी भी जारी है. निवेशकों के लिए बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर उन निवेशकों के लिए जिसने इस आईपीओ में बहुत उम्मीद के साथ निवेश किया था. इसे भी पढ़े : हॉलीवुड">https://lagatar.in/hollywood-actress-samantha-lockwood-broke-her-silence-told-the-truth-about-her-relationship-with-salman-khan/">हॉलीवुडएक्ट्रेस सामंथा लॉकवुड ने तोड़ी चुप्पी, सलमान खान संग अपने रिश्ते का बताया सच
Macquarie ने 33 फीसदी गिरावट का लगाया था अनुमान
दरअसल विदेशी ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने एक अनुमान लगाया. जिसका सीधा असर पेटीएम कंपनी के शेयरों पर पड़ा. मैक्वायरी ने अपने नोट में कहा है कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन के शेयरों की कीमत 1,200 से टूटकर 900 तक जा सकती है. यानी इसमें तकरीबन 33 फीसदी की गिरावट आ सकती है. इसे भी पढ़े : ऐसी">https://lagatar.in/such-government-is-neither-ghost-nor-future-from-cm-minister-is-immature-raghuvar-das/">ऐसीसरकार भूतो न भविष्यति, सीएम से लेकर मंत्री तक हैं अपरिपक्व- रघुवर दास
निवेशकों को 58 फीसदी का हो सकता है घाटा
मैक्वायरी ने जो अनुमान जताया है वो पेटीएम के इश्यू प्राइस 2,150 की तुलना में 58% कम है. इस ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि वित्तवर्ष 2021-26 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 26% से घटकर 23% हो सकता है. साथ ही इसका घाटा भी बढ़ेगा. पेटीएम का बिजनेस का 70% रेवेन्यू ऐसे सेगमेंट से आता है. जिस पर रेगुलेटरी चार्ज नहीं हैं. अगर भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो इसका असर कंपनी पर पड़ेगा. इसे भी पढ़े : HC">https://lagatar.in/hcs-oral-remark-jharkhand-police-does-not-know-the-law-of-arrest/">HCकी मौखिक टिप्पणी: झारखंड पुलिस नहीं जानती गिरफ्तारी कानून, सरकार को निर्देश – कराएं कैप्सूल कोर्स
निवेशकों को अब तक हो चुका है भारी नुकसान
गौरतलब है कि Paytm की ऑपरेटर कंपनी One97 communications की लिस्टिंग 18 नवंबर 2021 को हुई थी. इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था. जो गिरकर अब 1200 रुपये के नीचे पहुंच गया है. यानी लिस्टिंग के दिन से यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 965 रुपये गिर चुका है. यानी जिन निवेशकों को आईपीओ का एक लॉट शेयर अलॉट हुआ है. उन्हें 5000 रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. इसे भी पढ़े : मुर्री">https://lagatar.in/shameful-statement-of-pak-minister-said-apply-common-sense-only-spray-snow-at-home/">मुर्रीबर्फबारी में 23 की मौत पर पाक मंत्री का शर्मनाक बयान, कहा – कॉमन सेंस लगाएं,घर पर स्नो स्प्रे ही कर लें [wpse_comments_template]

Leave a Comment