Medininagar : पलामू जिले में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) को अधिक पारदर्शी व भरोसेमंद बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. पुरानी 2G आधारित ई-पॉस मशीनों को हटाकर अब 4G तकनीक वाली नई मशीनों से पूरी व्यवस्था को अपग्रेड कर दिया गया है. जिले के लिए कुल 1599 4G e-PoS मशीनें उपलब्ध कराई गई थीं, जिनका वितरण सभी प्रखंडों में पूरा कर लिया गया है. जिले में 9 से 12 जनवरी तक मशीनों का वितरण किया गया.
नई मशीनों के वितरण से पीडीएस दुकानदारों को बड़ी राहत मिली है. पहले 2G मशीनों में नेटवर्क फेल होना, बार-बार हैंग होना और बायोमीट्रिक सत्यापन में परेशानी आम बात थी. लाभुकों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता था. अब 4G आधारित मशीनों से कुछ ही सेकेंड में आधार सत्यापन हो रहा है और राशन वितरण की गति पहले से काफी तेज हो गई है.
मशीन से तुरंत रसीद निकलने के कारण लाभुकों को लेनदेन की स्पष्ट जानकारी मिल रही है. वहीं, डीलरों के लिए स्टॉक व वितरण का रिकॉर्ड ऑनलाइन सुरक्षित हो रहा है. पारदर्शिता बढ़ने से गड़बड़ी की संभावना में भी कमी आई है. वितरण के दौरान डीलरों को मशीन के सही उपयोग, रखरखाव व सावधानियों की जानकारी भी दी गई है.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने बताया कि 4G आधारित e-PoS मशीनें पीडीएस व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाएंगी. इससे नेटवर्क संबंधी समस्याएं समाप्त होंगी और राशन वितरण प्रक्रिया तेज व पूरी तरह पारदर्शी बनेगी. जिले के सभी प्रखंडों में मशीनों का वितरण पूरा हो चुका है और इनके पूर्ण रूप से लागू होते ही लाभुकों को समय पर राशन मिलना सुनिश्चित होगा, जिससे व्यवस्था पर लोगों का भरोसा और मजबूत होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment