Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि धुर्वा क्षेत्र से 2 जनवरी से लापता दो मासूम बच्चे, अंश कुमार राय और अंशिका कुमारी की सकुशल बरामदगी राहत की खबर है. बच्चों की खोजबीन को लेकर बजरंग दल द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया.
बजरंग दल रामगढ़ जिला के नेतृत्व में रामगढ़ के सभी प्रखंडों में कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई. जहां-जहां गुलगुलिया एवं मांगकर खाने वाले लोग रहते थे, उन संभावित स्थानों पर जाकर लगातार खोज की गई. इस अभियान में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने समर्पण और जिम्मेदारी का परिचय दिया.
इस पूरे मामले में बजरंग दल चितरपुर समिति के संयोजक सचिन प्रजापति, डबलु साहु और सन्नी सहित अन्य कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही. भाजपा द्वारा किए गए घेराव व प्रदर्शन से भी प्रशासन पर दबाव बना. पुलिस की तत्परता और सहयोग से ही यह सफलता संभव हो पाई. बच्चों के सकुशल मिलने पर बजरंग दल, पुलिस प्रशासन और अभियान से जुड़े सभी लोगों का आभार.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment