इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/news-from-maharashtra-shiv-sena-ncp-and-congress-will-fight-the-lok-sabha-and-maharashtra-elections-together-to-stop-the-bjp/">महाराष्ट्रPegasus row | Technical Committee concluded that these five phones have malware on poor cyber security, we will see how far we can release this report - Supreme Court says
— ANI (@ANI) August">https://twitter.com/ANI/status/1562674113461661696?ref_src=twsrc%5Etfw">August
25, 2022
से आयी खबर, भाजपा को रोकने लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस
हम नहीं चाहते कि अदालत पूरी रिपोर्ट दे : कपिल सिब्बल
सीजेआई एनवी रमना ने कहा कि पेगासस मामले में बनी जस्टिस रवींद्रन की रिपोर्ट को गुप्त रखने की आवश्यकता नहीं है. सीजेआई की बात पर वकील कपिल सिब्बल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि हम नहीं चाहते कि अदालत पूरी रिपोर्ट दे, क्योंकि गोपनीयता को लेकर चिंताएं हैं. कहा कि मेरे मुवक्किलों ने अपने फोन दे दिये हैं. अगर उनमें कोई मैलवेयर था तो हमें सूचित किया जाना चाहिए. इस क्रम में सीजेआई ने कहा कि वह देखेंगे कि रिपोर्ट का कौन सा हिस्सा जारी किया जा सकता है.एससी ने 7 अक्टूबर 2021 को एक्सपर्ट कमेटी गठित की थी
मामला कोर्ट में दायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए 27 अक्टूबर 2021 को एक्सपर्ट कमेटी गठित की थी. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस आरवी रवींद्रन इसके अध्यक्ष बनाये गये थे. याद करें कि कमेटी गठित करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हर किसी की प्राइवेसी की रक्षा होनी चाहिए. जान लें कि कमेटी में अध्यक्ष जस्टिस आरवी रवींद्रन के साथ पूर्व IPS अफसर आलोक जोशी और डॉक्टर संदीप ओबेरॉय शामिल हैं. पेगासस जासूसी मामले में पत्रकारों और एक्टिविस्ट्स ने अर्जियां दायर की थीं. मांग की गयी थी कि सुप्रीम कोर्ट के जजों की निगरानी में जांच हो. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/preparing-to-repeat-maharashtra-in-delhi-aam-aadmi-party-meeting-today-news-of-many-mlas-being-out-of-touch/">दिल्लीमें महाराष्ट्र दोहराने की तैयारी! आम आदमी पार्टी की बैठक आज , कई विधायकों के संपर्क से बाहर होने की खबर…
Leave a Comment