गलियारों में कयास… अखिलेश के खिलाफ अपर्णा यादव को करहल से उतार सकती है भाजपा
मोदी सरकार अवैध जासूसी में लिप्त है
पेगासस के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष मूल याचिकाएं दाखिल करने वालों में शामिल अधिवक्ता एमएल शर्मा ने यह याचिका दाखिल की है. याचिका में गुहार लगायी गयी है कि सौदे को संसद की मंजूरी नहीं मिली थी. इसे रद्द कर धनराशि वसूल की जानी चाहिए बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में दावा किया गया है कि भारत ने इजराइल के साथ 2017 में दो अरब अमेरिकी डॉलर के रक्षा सौदे के तहत पेगासस स्पाइवेयर की खरीद की थी. टाइम्स के दावे के बाद विपक्ष ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार अवैध जासूसी में लिप्त है, जो देशद्रोह के समान है. इसे भी पढ़ें : इजरायल">https://lagatar.in/ask-israel-for-an-advance-version-of-pegasus-p-chidambarams-jibe-at-pm-modis-statement-on-best-time-of-friendship-with-israel/">इजरायलसे Pegasus का एडवांस वर्जन मांगिए… पीएम मोदी के इजरायल से दोस्ती का बेस्ट टाइम वाले बयान पर पी चिदंबरम का तंज
एमएल शर्मा ने SC से आपराधिक मामला दर्ज करने का अनुरोध किया
एमएल शर्मा ने SC से न्यायहित में एक आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए तथा पेगासस स्पाइवेयर खरीद सौदे एवं सार्वजनिक धन के कथित दुरुपयोग की जांच का उपयुक्त निर्देश जारी करने अनुरोध किया है. `न्यूयॉर्क टाइम्स` की खबर में दावा किया गया है कि इजराइली स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली भारत-इजराइल के बीच 2017 में हुए लगभग दो अरब डॉलर के हथियार एवं खुफिया उपकरण सौदे के केंद्रबिंदु थे. इसे भी पढ़ें : चुनाव">https://lagatar.in/election-commissions-decree-ban-on-exit-polls-in-five-states-from-february-10-to-march-7-punishment-will-be-given-if-the-rules-are-broken/">चुनावआयोग का फरमान, पांच राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर रोक, नियम तोड़ा तो मिलेगी सजा

Leave a Comment