alt="" width="300" height="174" /> Jamshedpur : समय पर पेंशन न मिलने की शिकायत करते हुए झारखंड पेंशन कल्याण समाज के सोनारी और कदमा प्रभारी ने शुक्रवार उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया और ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सोनारी प्रभारी पंडित किशोर चटर्जी ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. सर्वजन पेंशन योजना पर राज्य सरकार ने बहुत प्रचार किया. साथ ही कहा कि हर महीने 5 तारीख को खाते में पेंशन आ जाएगी. लेकिन अब तक समझ नहीं आया है सरकार किस महीने की 5 तारीख के संर्दभ में यह बात कह रही थी. इसे भी पढ़ें: नफरत">https://lagatar.in/why-refrain-from-taking-strict-action-against-hate-and-hate-speech/">नफरत
और हेटस्पीच के खिलाफ सख्त कदम उठाने से परहेज क्यों? समाज के कदमा प्रभारी बिनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि राज्य के पुराने पेंशनधारियों के खाते में पेंशन आना 6-7 महीने से बंद हो चुका है. नई वृद्धा पेंशन पास तो हो रही है लेकिन किसी को नहीं पता कि कबतक पैसे आएंगे. विधवा और दिव्यांग पेंशन का आंवटन केंद्र सरकार से कबतक मिलेगा इसकी जानकारी राज्य सरकार को भी नहीं है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment