Ranchi : आज समाहरणालय, रांची में पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की. इस मौके पर रांची जिला के 7 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया. सभी को मोमेंटो और शॉल देकर विदाई दी गई.
सबसे खास बात यह रही कि रिटायरमेंट के दिन ही सभी शिक्षकों को उनके रिटायरमेंट से जुड़े सारे लाभ भी दे दिए गए, जो वाकई काबिल-ए-तारीफ पहल रही. ये हैं सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नाम
1. शबनम सबा – पी.एम.श्री. रा.म.वि. बरियातु
2. इंदु कुजूर – रा.प्रा.वि. हुडिंगदाग, नामकुम
3. सुकरा उरांव – रा.म.वि. गुडूबाजपुर, रातू
4. आभा मिंज – रा.म.वि. राजाडेरा, अनगड़ा
5. शकील अहमद – रा.म.वि. मन्दरो, ओरमांझी
6. विजय कुमार एक्का – फातिमा बाल मध्य विद्यालय, हुलहुण्डू
7. श्री अनिल कुमार लाल – क्षितीश मूक बधिर विद्यालय, डोरंडा
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने यह भी कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और रिटायर होने के बाद भी उनकी भूमिका खत्म नहीं होती. चेतना केंद्रों में जाकर बच्चों और वयस्कों को उन्होंने सुझाव दिया कि सभी सेवानिवृत्त शिक्षक एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े रहें, ताकि अपने अनुभव और सुझाव शेयर कर सकें और शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बना सकें.
जिला शिक्षा अधीक्षक को मिली सराहना
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज और उनकी टीम की जमकर तारीफ की. साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्वस्थ और लंबा जीवन मिलने की कामना की.