Search

Lagatar Exclusive: अवैध खनन केस में ED का पूरक आरोप पत्र दायर, दाहू यादव समेत कई पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

Vinit Abha Upadhyay

Ranchi: ED ने JMM नेता पंकज मिश्रा के कारीबी और पिछले लगभग तीन वर्षों से ज्यादा समय से फरार चल रहे राजेश यादव उर्फ दाहू यादव समेत आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों के विरुद्ध पूरक आरोप पत्र (सप्लीमनेट्री प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) दायर किया है. एजेंसी ने रांची PMLA  (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में यह पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. 


हालांकि कोर्ट ने ED की पूरक आरोप पत्र पर अब तक संज्ञान नहीं लिया है. लेकिन कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद उन लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जिनका नाम आरोप पत्र में शामिल है. जिस केस में आरोप पत्र दाखिल किया गया है, वह साहिबगंज में अवैध खनन से जुड़ा हुआ केस है. 
इस केस के अभियुक्त पंकज मिश्रा को 2022 की जुलाई में ईडी ने साहेबगंज जिले में लगभग 1,000 करोड़ की अवैध पत्थर खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दाहू यादव के भाई सुनील यादव को भी एजेंसी ने गिरफ्तार किया था, लेकिन दाहू यादव अब तक एजेंसी की पकड़ में नहीं आया. 


दाहु यादव 18 जुलाई 2022 को रांची स्थित ED कार्यालय में पेश होने के बाद गायब हो गए, तब से जांच एजेंसियां उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही हैं. उनके और उनके परिवार के कई घरों पर ED एवं पुलिस ने कई बार कुर्की-जब्ती की. जगह-जगह छापे भी हुए, लेकिन वह अभी तक फरार है.  
ED, पुलिस और CBI ने दाहू को वॉन्टेड घोषित किया है. सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2023 में दाहू को  सरेंडर करने का आदेश दिया था पर वह उपस्थित नहीं हुए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp