Search

NIA जांच में खुलासा - भाकपा माओवादी संगठन को फिर से संगठित करने की साजिश में शामिल था बच्चा सिंह

Ranchi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन को फिर से संगठित करने की साजिश में शामिल होने के आरोप में एक प्रमुख कार्यकर्ता बच्चा सिंह उर्फ बच्चा बाबू सिंह उर्फ मुकेश के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. यह आरोप पत्र सोमवार को रांची स्थित एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष आरसी 03/2023 मामले में दायर किया गया.

यह मामला मूल रूप से जुलाई 2022 में दर्ज किया गया था, जब चाईबासा में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के तीन नक्सली कूरियर को आपत्तिजनक पत्रों के साथ गिरफ्तार किया गया था.


एनआईए ने अगस्त 2023 में इस जांच का जिम्मा संभाला और बच्चा सिंह सहित कुल नौ आरोपियों के खिलाफ फिर से मामला दर्ज किया. इन आरोपियों में से एक, लाजिम अंसारी की जून 2023 में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी.


एनआईए जांच से पता चला है कि जनवरी 2025 में गिरफ्तार किया गया बच्चा सिंह, मजदूर संगठन समिति का महासचिव था. झारखंड सरकार ने आपराधिक कानून (संशोधन अधिनियम), 1908 की धारा 16 के तहत MSS को एक प्रतिबंधित और गैरकानूनी संगठन घोषित किया हुआ है.
जांच में यह भी सामने आया है कि बच्चा सिंह भाकपा माओवादी और उसके शीर्ष नेताओं के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था. वह झारखंड और अन्य स्थानों पर इस आतंकी संगठन को फैलाने और मजबूत करने के उद्देश्य से धन इकट्ठा करने और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल था.

 

Follow us on WhatsApp