Bermo: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अलारगो के सिमराकुल्ही पहुंचे. उन्होंने सिमराकुल्ही में तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया. सीसीएल ढोरी के एनसीआरएपी/सीएसआर के तहत यह योजना 96 लाख की है. भूमि पूजन कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और ढोरी जीएम एमके अग्रवाल मौजूद थे. इस कार्य में तालाब का गहरीकरण और गार्डवाल और इसके चौहद्दी में पेवर ब्लॉक का कार्य किया जाएगा. साथ ही शेड, सीढ़ी, चेजिंग रूम और एलिवेटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा. तालाब के चारों तरफ पौधरोपण किया जाएगा. कार्यक्रम के पूर्व सिमराकुल्ही के शिव-पार्वती मंदिर में सभा का आयोजन किया गया. जगरनाथ महतो ने कहा कि सीसीएल के सीएमडी सहित ढोरी प्रक्षेत्र की टीम अच्छी तरह से उत्पादन के साथ सामुदायिक विकास का काम कर रही है. सीसीएल पहला ऐसा काम करने जा रही है जो तालाब को हाईटेक तरीके से सौंदर्यीकरण करेगी.
इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-warns-modi-government-like-russia-did-in-ukraine-china-will-also-do-it-in-ladakh-arunachal/">राहुल
ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा! अलारगो एक आदर्श ग्राम पंचायत है
मंत्री ने कहा कि सिमराकुल्ही के कारीदह तालाब से आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा. सौंदर्यीकरण से तालाब की खूबसूरती भी दिखाई देगी. कहा कि अलारगो एक आदर्श ग्राम पंचायत है. इसलिए यहां के हर नागरिक अपने-आप को आदर्श बनने का गौरव प्राप्त करें. अभिभावक अपने-अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें. ताकि उनका भविष्य बेहतर हो. कहा कि अलारगो के बाद बहुत जल्द गुंजरडीह पंचायत को मॉडल पंचायत बनाया जायेगा. इसके लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें- बेऊर">https://lagatar.in/raid-in-beur-jail-mobile-and-9-servicemen-found-with-anant-singh-vaden-suspended-notice-to-jailor/">बेऊर
जेल में छापेमारी, अनंत सिंह के पास मिले मोबाइल और 9 सेवादार, वाडेन सस्पेंड, जेलर को नोटिस [wpse_comments_template]
Leave a Comment