Ranchi: झामुमो के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय (कैंप) मे शनिवार को आजसू सहित कई दलों के लोगों ने झामुमो का दामन थामा. रविन्द्र लाल यादव के नेतृत्व मे सिल्ली विधानसभा से आजसू एवं विभिन्न दलों के सैंकड़ों युवा और महिलाओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इस कार्यक्रम में रविन्द्र लाल यादव, खगेन्द्र लाल यादव, अमित मुखीयर, हरेकृष्ण यादव, मनोहर यादव, लव कुमार मण्डल, आकला अहीर, रोहित अहीर, समीर प्रसाद, विनोद दास, मनीष गोप, सागर यादव, गोरोंग यादव, भरत उरांव, श्री पति उरांव, शत्रुधन उरांव, राजकिशोर सिंह मुंडा, गदाधर उरांव, राजकुमार अहीर सहित सैकड़ो नेता एवं कार्यकर्त्ता शामिल हुए .
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कोल्हापुर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया, शिंदे सरकार पर निशाना साधा
[wpse_comments_template]