Search

आसमान में एयरक्राफ्ट की अटखेलियां देख लोग हुए उत्साहित, हुआ रिर्हसल

Ranchi: एयर शो को लेकर नामकुम के खोजाटोली आर्मी मैदान में गुरुवार को भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने एयर शो का रिहर्सल किया. आसमान में एयरक्राफ्ट की अटखेलियां देख वहां मौजूद लोग काफी उत्साहित नजर आए. इस दौरान 6 एयरक्राफ्ट ने आसमान में अटखेलियां करते नजर आए. वायुसेना की टीम इस एयर शो को यादगार बनाने में जुटी हुई है. इसके लिए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया है. एयर शो का उद्देश्य न केवल वायुसेना की शक्ति और कौशल का प्रदर्शन करना है, बल्कि युवाओं को प्रेरित करना और उन्हें देश सेवा के लिए प्रोत्साहित करना भी है. इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-courts-strictness-instructions-to-expedite-the-hearing-of-criminal-cases-registered-against-mp-mla/">हाईकोर्ट

की सख्ती: MP-MLA के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश
कब और कितने बजे होगा एयर शो https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/air-show1.jpg"

alt="dvdv" width="600" height="400" /> 19 और 20 अप्रैल, सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक खोजाटोली आर्मी मैदान, नामकुम में एयर शो होगा. इसमें प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क रखा गया है. दर्शकों को सुबह 8:30 बजे तक पहुंचना होगा. एयर शो के आकर्षण - सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम: अपने शानदार हवाई करतबों से आसमान में करेंगे अटखेलियां - वायुसेना के करतब: 6 एयरक्राफ्ट एक साथ आसमान में दिखाएंगे हुनर का जौहर इसे भी पढ़ें -नहीं">https://lagatar.in/jharkhands-famous-tribal-writer-poet-and-social-worker-dr-rose-kerketta-is-no-more/">नहीं

रहीं झारखंड की प्रख्यात आदिवासी लेखिका, कवयित्री व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रोज केरकेट्टा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp