Bermo : झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है. हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने होमआइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए कोरोना राहत किट तैयार किया है. सरकार द्वारा यह एक अच्छा प्रयास किया गया है. सरकार ने जब से होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिए यह किट उपलब्ध कराने की बात कही है. तब से गोमिया प्रखंड के लोग इसकी मांग कर रहे हैं. लेकिन आज तक गोमिया अस्पताल में किट नहीं मिला है.
स्वास्थ्य केंद्र में किट उपलब्ध नहीं
इस संबंध में गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एच बारला ने बताया कि जिला स्वास्थ्य केंद्र से किट की मांग की गयी है. लेकिन अभी तक किट उपलब्ध नहीं हुआ है. किट उपलब्ध होने पर मरीजों को मुहैया करा दिया जायेगा. मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन ने बताया था कि सखी मंडल की दीदीयां हर दिन करीब दस हजार किट की पैकेजिंग कर रही है. इस किट के माध्यम से होमआइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित मरीजों को दवा दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें दवा सेवन की विधि भी बतायी जा रही है.
लोग घर में ही रहकर हो रहे ठीक
गोमिया के ग्रामीण क्षेत्र में कई लोग सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से पीडित हैं. इस महामारी के दौर में लोग भयभीत भी है. प्राथमिक तौर पर अपने स्तर से इलाज कराते हैं, लेकिन जब वे ठीक नहीं होते हैं तब वे अस्पताल जाकर कोविड का जांच कराते हैं. जांच के बाद कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. कई लोग घर में रहकर ही इलाज करा रहे हैं.