मेरी कथनी और करनी में अंतर नहीं, जो कहता हूं वह करता हूं : कमलेश सिंह Hussainabad (Palamu) : जपला नबीनगर रोड 15 किलोमीटर व कोयल सोन के तटवर्ती क्षेत्र के लोगों को सड़क की समस्या से जल्द निजात मिल जायेगी. जपला-नबीनगर रोड 15 किलोमीटर व हैदरनगर -मोहम्मदगंज मुख्य पथ के भजनिया से कोल्हुआ बरडीहा पंसा अधौरा रानीदेवा तक 17.4 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य की निविदा निकाल दी गई है. यह जानकारी हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि वह जो कहते हैं, उसे करने की क्षमता भी रखते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता से जो वायदे किए थे, उसे लगभग पूरा कर चुके हैं. जो कार्य बचा है, उसे भी जल्द पूरा कराने के लिए प्रयत्नशील हैं. (पलामू">https://lagatar.in/category/jharkhand/palamu-division/">(पलामू
की खबरों के लिए यहां क्लिक करें) इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-person-who-went-to-bring-leaves-in-the-forest-died-in-ied-blast/">चाईबासा
: जंगल में पत्ता लाने गये व्यक्ति की आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गयी विधायक ने कहा कि पिछले कार्यकाल में जिन सड़कों का निर्माण कराया था, उसकी मरम्मत तक किसी जनप्रतिनिधि ने कराने की जहमत नहीं उठाई. जबकि उन्होंने सभी ग्रामीण सड़कों का एक-एक कर निर्माण कराने का काम किया है. एक वर्ष के दौरान बचे हुए कार्य भी किए जायेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को लेकर हुसैनाबाद हरिहरगंज क्षेत्र का कोई भी नागरिक उनसे सीधा मिल सकता है. उनकी समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एनसीपी जात पात नहीं, जमात की राजनीति करने में विश्वास रखती है. सभी को सम्मान और सभी का काम करने का उन्होंने संकल्प लिया है. उसे अंतिम सांस तक निभाने का काम करेंगे. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-arrested-five-people-who-were-running-away-after-collapsing-the-boundary-in-pandra/">रांची
: पंडरा में बाउंड्री गिराकर भाग रहे पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]

हुसैनाबाद के लोगों को जल्द मिलेगी दो सड़कों की सौगात, टेंडर निकला
