Ranchi: दिसंबर में नगर निगम द्वार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोग नगर निगम पहुंचे. इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि दिसंबर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. लोगों ने कहा कि जबतक दुकान आवंटित नहीं होता है. तबतक दुकान लगाने दिजिए. कहा कि नगर निगम सब कुछ छीन लिया. रोज कमाने और खाने वाले लोगों को निगम परेशान कर रहा है. अपना दर्द बयां करते हुए सबने कहा कि दुकान के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं है. छोटी दुकान से ही घर परिवार चलाते हैं.
20-25 साल से चला रहे हैं दुकान
पीड़ित परिवारों ने बताया कि आईटीआई बस स्टैण्ड के सामने 20-25 सालों से अंडा,चौमिन,चना और पानी बोतल समेत अन्य दुकान चला रहे थे. यहां पर करीब सैकड़ों दुकान संचालित हो रहे थे.लेकिन नगर निगम ने बगैर सूचना दिए हटा दिया. अब परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. सबने कहा कि इस मुसीबत से उबरने के लिए ही निगम से दुकान लगाने की अनुमति मांगने आए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment