Search

जनता दरबार में लोगों की समस्याएं हो रही हैं जल्दी हल

Ranchi: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर रांची जिला के सभी अंचलों में हर मंगलवार जनता दरबार लगाया जा रहा है. इसका मकसद है कि लोगों की छोटी-बड़ी समस्याएं दफ्तरों के चक्कर लगाए बिना, उसी दिन सुलझाई जा सकें. आज भी जिले के सभी अंचलों में जनता दरबार हुआ, जिसमें जमीन, दाखिल-खारिज, लगान रसीद, जाति, आय, निवास और पारिवारिक सदस्यता जैसे मामलों का तुरंत समाधान किया गया.

 

अनगड़ा अंचल में कई जमीन के मामले सुलझे


अनगड़ा अंचल में दुबराज महतो, शकील अहमद, रितुलाल महतो, देवकी देवी, बिरसा महतो समेत कई लोगों की जमीन से जुड़ी समस्याएं हल की गईं. यहां कुल 79 मामलों का निपटारा किया गया.

 

राहे अंचल में 92 आवेदन निपटाए गए


राहे अंचल में 92 लोगों के काम पूरे किए गए. इनमें जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र बनाना और तत्काल आवेदन शामिल थे.

 

बेड़ो अंचल में सबसे ज्यादा 158 मामले हल हुए


बेड़ो अंचल में दाखिल-खारिज, प्रमाण पत्र और किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुल 158 शिकायतें सुलझाई गईं. मांडर अंचल में दाखिल-खारिज, जमीन सुधार और केसीसी ऋण के लिए प्रमाण पत्र सहित 31 से ज्यादा मामलों को निपटाया गया.

 

सोनाहातु अंचल में कई लोगों को प्रमाण पत्र मिले


सोनाहातु अंचल में रामपदो हजाम, ममो देवी, यमुना देवी और टहलु महतो जैसे लोगों को लगान रसीद, पारिवारिक सदस्यता और आचरण प्रमाण पत्र दिए गए. इटकी अंचल में 38 मामलों का समाधान किया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp