Search

सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

Dhanbad: सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार को दिल्ली से आसनसोल जा रहे यात्री विपुल कुमार दत्ता की मौत हो गई. इस मामले पर धनबाद रेलवे थाना एएसआई आरएस गौड ने कहा कि यात्री की मौत गया स्टेशन में ही हो गई थी. ट्रेन खुल जाने के कारण गार्ड ने इसकी सूचना धनबाद जीआरपी को दिया था.

देखें वीडियो-     

शव को धनबाद स्टेशन पर उतारा

कहा कि वहीं रेलवे गार्ड द्वारा धनबाद रेल पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद डॉक्टरों की टीम ने जांच की तो पता चला कि उस व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक के शव को धनबाद रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. मृतक के बारे में बताया कि वह उत्तरप्रदेश का रहने वाला था.

प्रसार">https://lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार

भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कहा कि मृतक A3 के बर्थ संख्या 29 में यात्रा कर रहा था. मृतक के पास दिल्ली से आसनसोल तक की टिकट मिली थी. इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने धनबाद के एक करीबी को बुलाकर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Follow us on WhatsApp