शुक्र और पृथ्वी को एक दिन खा जायेगा सूर्य, नये शोध में आया सामने…)
बंगाल का माहौल धार्मिक मुद्दों के लिए अस्थिर
लाल सिंह चड्ढा के खिलाफ वकील नाजिया इलाही खान ने याचिका दायर की है. नाजिया इलाही खान ने आरोप लगाया है कि फिल्म में आर्मी को सही ढंग से पेश नहीं किया गया है. फिलहाल बंगाल का माहौल धार्मिक मुद्दों के लिए अस्थिर है. ऐसे में फिल्म का गलत असर पड़ सकता है. इसलिए लाल सिंह चड्ढा को बंगाल में बैन कर देना चाहिए. अगर फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगायी जाती है तो सिनेमाघरों में पुलिस बल तैनात किये जाने चाहिए. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-in-unrequited-love-a-mad-lover-sprinkling-petrol-on-the-girl-and-burning-her/">दुमका: एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती पर पेट्रोल छिड़ककर जलाया
नेटफ्लिकस ने फिल्म का ओटीटी राइट्स खरीदने से किया इनकार
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा आमिर खान की ड्रीम प्रोजेक्ट थी. ऐसे में किसी ने नहीं सोचा था कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल होगा. आलम यह है कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटने के बाद आमिर की फिल्म को अब ओटीटी रिलीज के लिए भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो नेटफ्लिक्स ने भी फिल्म की ओटीटी राइट्स को खरीदने से इनकार कर दिया. ऐसे में अब बंगाल में फिल्म को बैन करने की मांग चिंता की बात है. इसे भी पढ़ें : TikTok">https://lagatar.in/tiktok-star-and-bjp-leader-sonali-phogat-dies-of-heart-attack-was-also-seen-in-bigg-boss-14/">TikTokस्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन, Big Boss 14 में भी आयी थीं नजर
11 दिनों में 55.89 करोड़ का किया बिजनेस
गौरतलब है कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म को पहले ही बॉयकॉट करने की मांग उठी. फिर सिनेमाघरों में लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह से पिट गयी. फिल्म ने पहले दिन 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद फिल्म की कमाई दिन-ब-दिन घटता ही गया. 11 दिनों में लाल सिंह चड्ढा ने सिर्फ 55.89 करोड़ का बिजनेस किया. इसे भी पढ़ें : भारतीय">https://lagatar.in/indian-team-head-coach-rahul-dravid-corona-positive-team-will-leave-for-asia-cup-today/">भारतीयटीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव, एशिया कप के लिए आज रवाना होगी टीम [wpse_comments_template]

Leave a Comment