New Delhi : कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह को पद से हटाने की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है. कांग्रेस नेता डॉक्टर जया ठाकुर ने याचिका दायर की है.
जया ठाकुर ने संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत याचिका दायर कर कुंवर विजय शाह को पद से हटाने की मांग की है. क्योंकि उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 164(3) के तहत मंत्री पद की ली गयी शपथ की शर्तों का उल्लंघन किया है.
याचिका में कहा गया कि सेना द्वारा किये गये ऑपरेशन से संबंधित प्रेस ब्रिफिंग के बाद कर्नल सोफिया ऑपरेशन सिंदूर का चेहरा बन गयी थी.
कुंवर विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहा गया था. जया ठाकुर ने कहा कि शाह का यह बयान अलगाववादी भावनाओं को भड़काने और देश की अखंडता के लिए खतरा है.
उल्लेखनीय है कि मंत्री शाह द्वारा कर्नल सोफिया के मामले में दिये गये बयान के हाईकोर्ट ने मंत्री के खिलाफ जांच करने और प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. इस आदेश के आलोक में एसआइटी गठन कर जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
इसके बाद मंत्री की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मंत्री की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment