Search

फाइजर और बायोनटेक  का दावा- 12-15 साल के बच्चों पर 100 फीसदी असरदार है उसकी वैक्सीन

New Delhi : कोरोना का कहर पूरे देश में फिर तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच एक अच्छी खबर सामने आयी है. दवा कंपनी फाइजर">https://www.pfizer.com/">फाइजर

और बायोनटेक ने दावा किया है कि उनकी कोरोना वायरस वैक्‍सीन 12 से 15 साल तक के बच्‍चों पर भी 100 फीसदी असरकारक है. कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर जानकारी दी कि अमेरिका">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4_%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%85%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE">अमेरिका

में 2,260 बच्चों पर फेज-3 का ट्रायल किया गया था. यह 100 फीसदी प्रभावी साबित हुआ.

 अमेरिकी नियामक को वैक्सीन के आंकड़े सौंपेगी कंपनी

कंपनी के अनुसार दूसरा डोज देने के एक महीने बाद इन बच्चों में बेहतर एंटी बॉडी रिस्पांस देखने को मिला है. इसका कोई साइड इफेक्ट भी सामने नहीं आया है. अब इस डेटा को अमेरिकी फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन को सौंपने पर विचार किया जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द इस वैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी मिल सके. गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए अमेरिका में 16 साल और इससे अधिक उम्र के युवाओं को फाइजर की वैक्सीन दी जा रही है. यह भी पढ़ें - नियोजन">https://lagatar.in/after-the-cancellation-of-niyojan-niti-restoration-of-contract-took-place-in-municipal-development-department/43940/">नियोजन

नीति रद्द होने के बाद नगर विकास विभाग में हुई कॉन्ट्रैक्ट पर बहाली

बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर केंद्र ने राज्यों के साथ बैठक की

इधर, देश में 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बुधवार को केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ समीक्षा बैठक की. केंद्र ने ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने को कहा है जहां टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या कम है. केंद्र ने खास तौर पर ऐसे जिलों को भी चिह्नित करने को कहा है, जहां संक्रमण के नये मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं कोविड टीकाकरण अधिकारप्राप्त समूह के अध्यक्ष डॉ आरएस शर्मा और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इसमें सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक और टीकाकरण अधिकारी शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी है. यह भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/physical-hearing-again-in-ranchi-civil-court-only-vc-will-be-hearing/44039/">रांची

सिविल कोर्ट में फिर फिजिकल सुनवाई पर रोक, सिर्फ वीसी से होगी हियरिंग
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp