Search

PGCIL ने फील्ड इंजीनियर और सुपरवाइजर पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

LagatarDesk : पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने कांट्रैक्ट के आधार पर कुल 97 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. PGCIL ने फील्ड इंजीनियर और सुपरवाइजर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PGCIL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.powergridindia.com/">https://www.powergridindia.com/">https://www.powergridindia.com/

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट 9 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

कैंडिडेट 26 अप्रैल से 09 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल

पदों के नामपदों की संख्या
फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)30
फील्ड इंजीनियर (सिविल)8
फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल)47
फील्ड सुपरवाइजर (सिविल)12
कांट्रैक्ट पीरियड24 महीना
ऑफिशियल वेबसाइट   https://www.powergridindia.com/">https://www.powergridindia.com/">https://www.powergridindia.com/

 

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 29 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकार के नियमानुसार कैंडिडेट को आयु सीमा में छूट दी जायेगी.

क्वालीफिकेशन डिटेल

कैंडिडेट मान्यता प्राप्त संस्थान से Diploma, B.E/ B.Tech/ B.Sc (Engg.), M.Tech/ M.E किया होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार PGCIL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.powergridindia.com/">https://www.powergridindia.com/">https://www.powergridindia.com/

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन डिटेल देख लें. आवेदन फॉर्म में मांगे गये डिटेल भरकर कैंडिडेट आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp