Search

देवघर जिला राजद के निर्विरोध अध्यक्ष बने फणिभूषण यादव

Deoghar : देवघर जिला राजद के अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को हुआ. राजद विधायक सुरेश पासवान की मौजूदगी में शहर के एक होटल में हुए चुनाव में फणिभूषण यादव निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये. विधायक सुरेश पासवान ने मीडिया से कहा कि सर्व सम्मति से फनी भूषण यादव को अध्यक्ष चुना गया है. इनका लाभ पार्टी को जरूर मिलेगा. क्योंकि फणिभूषण यादव देवघर के बुद्धिजीवी परिवार से आते हैं. विधायक ने देवघर के विकास का वादा करते हुए कहा कि पानी व बिजली की समस्या का समाधान बहुत जल्द किया जाएगा.

https://lagatar.in/the-grand-bath-of-lord-jagannath-balabhadra-and-sister-subhadra-will-be-on-june-11-the-rath-yatra-will-be-held-on-june-27 

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष फणिभूषण यादव ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. देवघर जिले में राजद संठन को मजबूत बनाऊंगा. जिले में निचले स्तर पर संगठन का विस्तार किया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp