Search

STF में ट्रांसफर किये गए 8 इंस्पेक्टरों का PHQ ने स्थानांतरण किया रद्द

Ranchi: झारखंड जगुआर में स्थानांतरित किये गये आठ इंस्पेक्टरों का पुलिस मुख्यालय ने स्थानांतरण रद्द कर दिया है. इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी, एसएसपी को आदेश दिया है कि उनके जिले में जो भी पुलिस निरीक्षक झारखंड जगुआर (STF) में कार्य करने के लिए इच्छुक हैं, उनकी सूची उनकी स्वेच्छा रिपोर्ट के साथ पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराएं. इसे पढ़ें- गिफ्ट">https://lagatar.in/imran-khan-disqualified-for-five-years-in-gift-case-firing-outside-election-commission-office/">गिफ्ट

केस में इमरान खान पांच साल के लिए अयोग्य करार, चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर फायरिंग

इन आठ इंस्पेक्टरों का पुलिस मुख्यालय ने स्थानांतरण किया रद्द

मंजीत कुमार (विशेष शाखा), विनय कुमार (जमशेदपुर), कुणाल कुमार (जमशेदपुर), रवि प्रकाश राम (सिमडेगा), अमित कुमार गुप्ता (लातेहार), बबलू कुमार (लातेहार), सतीश कुमार गोराई (सीआइडी, साइबर थाना) विक्रम प्रताप सिंह (देवघर) इसे भी पढ़ें- कृष्ण">https://lagatar.in/krishna-taught-jihad-to-arjun-bjp-attacked-shivrajs-statement-said-it-is-not-a-coincidence-it-is-an-experiment-of-vote-bank/">कृष्ण

ने अर्जुन को जिहाद की सीख दी… शिवराज के बयान पर भाजपा का हल्ला बोल, कहा, यह संयोग नहीं, वोटबैंक का प्रयोग है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp