थाना प्रभारी ने गांजा बिक्री करते एक को किया गिरफ्तार
पिकअप वैन में 18 लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में सवार सभी लोग बकरा व्यवसाय से जुड़े हैं. जानकारी के अनुसार पिकअप वैन से लगभग 18 लोग सवार थे. सभी बकरा खरीदने जा रहे थे. बताया जाता है कि चालक को झपकी आ गई. जिसे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वाहन घाटी से नीचे गड्ढे में लगभग 30 फीट गिर गया. जिसमें सभी लोग घायल हो गये. जबकि दो लोगों की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें -Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-big-b-accidentally-made-a-mistake-told-his-own-age-more/">BirthdaySpecial : बिग बी से हो गया गलती से मिस्टेक, अपनी ही उम्र बता दी ज्यादा
पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा और मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें -सारंडा">https://lagatar.in/saranda-is-dying-its-water-bodies-have-been-murdered/">सारंडामर रहा है, इसके जलस्रोतों की हत्या कर दी गई है! [wpse_comments_template]
Leave a Comment