Search

दनुआ घाटी में गिरा पिकअप वैन, दो की मौत, कई लोग घायल

Hazaribagh : चौपारण थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड दनुआ घाटी में पिकअप वैन  दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे है. यह हादसा सोमवार सुबह की बतायी जा रही है. घायलों को सामुदायिक अस्पताल चौपारण में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों की पहचान शैलेश तिवारी 25 वर्ष‌ व टुनटुन तिवारी 35 वर्ष, बसपुटिया, देवघर निवासी के रूप में हुई है. मृतक रिश्ते में चाचा भतीजा लगते थे. वहीं घायलों में शानदेव यादव, शंकर यादव, रामदेव यादव, राजेश यादव, शंकर तिवारी, मुकेश कुमार, राजेश कुमार शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - उलीडीह:">https://lagatar.in/ulidih-police-station-in-charge-arrests-one-for-selling-ganja/">उलीडीह:

थाना प्रभारी ने गांजा बिक्री करते एक को किया गिरफ्तार

पिकअप वैन में 18 लोग थे सवार

बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में सवार सभी लोग बकरा ‌व्यवसाय से जुड़े हैं. जानकारी के अनुसार पिकअप वैन से लगभग 18 लोग सवार थे. सभी बकरा खरीदने जा रहे थे. बताया जाता है कि चालक को झपकी आ गई. जिसे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वाहन घाटी से नीचे गड्ढे में लगभग 30 फीट गिर गया. जिसमें सभी लोग घायल हो गये. जबकि दो लोगों की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें -Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-big-b-accidentally-made-a-mistake-told-his-own-age-more/">Birthday

Special :  बिग बी से हो गया गलती से मिस्टेक, अपनी ही उम्र बता दी ज्यादा

 पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा और मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें -सारंडा">https://lagatar.in/saranda-is-dying-its-water-bodies-have-been-murdered/">सारंडा

मर रहा है, इसके जलस्रोतों की हत्या कर दी गई है! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp