Search

गुमला: पिकअप वैन ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत

Gumla: ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत केसीपरा के समीप हुई. पिकअप वैन ने सवारीभरे ऑटो को टक्कर मार दी और फरार हो गया. पिकअप वैन के धक्के से ऑटो खेत में पलट गया. घटना स्थल पर चीख पुकार से अफरा तफरी मच गई. इस दुर्घटना में बेलगांव निवासी सुकरु खड़िया की माैत हो गई. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. स्थानीय लोग तत्काल पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए. एंबुलेंस कॉल कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने घायलों का इलाज आरंभ किया. घायलों में आरती कुमारी, द्रोपदी देवी रकमसेरा, चरवा उरांव हुरहुरिया, सोमारी उरांव बेला, बसंती उरांव बेला, कृष्णा सिंह समसेरा, निर्मल जोकरी सिमडेगा व लक्ष्मण खड़िया बेलगांव के नाम शामिल हैं. ऑटो सवार कमला कश्यप ने बताया कि करीब दर्जन भर लोग एक ऑटो में समसेरा, रकमसेरा, बेला आदि गांवों से गुमला आ रहे थे. सामने से एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ऑटो को धक्का मारते हुए फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें - गैंगरेप">https://lagatar.in/gangrape-convicts-aniket-sanga-ajay-mirdha-and-sulendra-singh-alias-guddu-singh-sentenced-to-20-20-years/">गैंगरेप

के दोषी अनिकेत सांगा,अजय मिर्धा व सुलेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को 20-20 साल की सजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp