बाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 70 अंक चढ़ा, रियल्टी सेक्टर में लिवाली)
ED कोर्ट खारिज कर चुकी है दोनों की डिस्चार्ज पिटीशन
बता दें कि PIL कैश कांड मामले में 19 अप्रैल बुधवार को ईडी कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी. लेकिन दोनों अभियुक्त अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके थे. जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 27 अप्रैल मुकर्रर की थी. इससे पहले 6 अप्रैल को ED की विशेष कोर्ट ने कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल और झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज कर चुकी है. इसे भी पढ़ें : बाबा">https://lagatar.in/baba-badrinaths-doors-open-for-devotees-temple-decorated-with-15-quintals-of-marigold-flowers/">बाबाबद्रीनाथ के कपाट भक्तों के लिए खुले, 15 क्विंटल गेंदा फूल से सजाया गया मंदिर [wpse_comments_template]

Leave a Comment