Search

वैशाली में लगातार हो रही बारिश और आंधी में बहा पीपा पुल

Vaishali : बिहार के वैशाली जिले में लगातार हो रही बारिश और आंधी की वजह से 35 फीट लंबा पीपा पुल बह गया. जिसकी वजह से राघोपुर प्रखंड का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. साथ ही पुल के बहने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग नाव के सहारे नदी पार कर रहे. बता दें कि पुल के बहने की वजह से करीब ढाई से तीन लाख की आबादी के सामने समस्या खड़ी हो गई है. लोगों को अब नाव के सहारे हाजीपुर और दूसरी जगहों पर जाना पड़ेगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/pool-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> आसपास के लोगों के मुताबिक आंधी की वजह से पीपा पुल किनारे से खुलकर बीच में आ गया है. साथ ही 15 जून से पुल को खोलना था. लेकिन उससे पहले ही पुल बह गया. इसे भी पढ़ें: स्कूल">https://lagatar.in/school-recruitment-scam-ed-summons-trinamool-congress-leader-sayoni-ghosh/">स्कूल

भर्ती घोटाला : तृणमूल कांग्रेस की नेत्री सायोनी घोष को ईडी का समन, 30 जून को पेश होने को कहा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp