Latehar : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में पृथ्वी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह लातेहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार के निर्देश पर किया गया. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय अमीत कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव स्वाति विजय उपाध्याय, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रधान दंडाधिकारी, किशोर न्यायालय मिथिलेश कुमार ने पौधारोपण किया. इसके अलावा व्यवहार न्यायालय के एलएडीसी राजेश यादव और दीपक कुमार मिश्रा समेत कई बच्चों ने भी पौधारोपण किया. सभी ने लोगों से पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेने की अपील की. (पढ़ें, अमित शाह ने कहा, कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेंगे, तेलंगाना में रविवार को जनसभा करेंगे)
पृथ्वी पर जीवन बनाये रखने के लिए पर्यावरण को बचाना जरूरी
जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय ने कहा कि संतुलित पर्यावरण के कारण ही पृथ्वी में मानव जीवन संभव हो सका है. लेकिन अब मनुष्यों की कुछ गलतियों के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. यहां जीवन बनाये रखने के लिए धरती एवं पर्यावरण को बचाना जरूरी है. वहीं स्वाति विजय उपाध्याय ने पर्यावरण और पृथ्वी को संरक्षित करने का संकल्प लेने की अपील की. मिथिलेश कुमार ने कहा कि लगातार पेड़ों की कटाई होने से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है. इसे संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. मौके पर न्यायालय कर्मी और डालसा के पीएलवी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : सचिवालय घेराव मामले में बोले दीपक प्रकाश, सरकार में दम है तो गिरफ्तार करके दिखाये