Ranchi : रांची में संविधान दिवस की प्लेटिनम जुबिली (75वें वर्ष) हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर रांची समाहरणालय के ब्लॉक-A के पोर्टिको क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने की. इस दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया.

संविधान में लिखे मूल्यों को अपनाएं : डीसी
मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि भारतीय संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह हमारी लोकतांत्रिक परंपरा, समानता, न्याय और स्वतंत्रता का प्रतीक है. जरूरी है कि हम संविधान की प्रस्तावना में लिखे मूल्यों को अपने रोजमर्रा के कामों में अपनाएं.

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
इस मौके पर उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया, एडीएम (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, DRDA निदेशक सुदर्शन मुर्मू, ITDA परियोजना निदेशक संजय कुमार भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment