Bokaro : कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से युवा कबड्डी सीरीज-2 के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल शुक्रवार को सेक्टर-8 स्थित सामुदायिक क्लब मैदान में किया गया. इस कबड्डी के चयन ट्रायल में राज्य भर के विभिन्न जिला के लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस चयन ट्रायल के माध्यम से झारखंड टीम के लिए कुल 16 प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ियों का चयन किया. चयन ट्रायल में चयनकर्ता के रूप में ऑफिशियल चेन्नई से विकास कुमार, हरियाणा से दिलबाग सिंह, पुणे से संग्राम, केरल से अभिषेक कुमार ने अंडर-23 आयु वर्ग के प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ियों का चयन किया. समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी धनबाद दिलीप कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इस चयन ट्रायल का शुभारंभ किया. कबड्डी के इस चयन ट्रायल में ऑफिशियल का भी चयन किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव विपिन कुमार सिंह, बोकारो जिला कबड्डी संघ के सचिव गोपाल ठाकुर, राष्ट्रीय कबड्डी कोच तेजनारायण प्रसाद, नवनीत कुमार सोनू समेत अन्य खिलाड़ी शामिल रहे. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-it-is-necessary-to-recruit-vip-in-rims-only-then-will-the-bumpy-road-be-known/">रांची:
रिम्स में VIP का भर्ती होना जरूरी, तभी ऊबड़-खाबड़ सड़क का चलेगा पता [wpse_comments_template]
युवा कबड्डी सीरीज-2 के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयन

Leave a Comment