: राइस मिल में काम के दौरान जख्मी मजदूर की मौत
घर में लेवी के लिए फेंका पर्चा
पीएलएफआई उग्रवादी ने रिटायर्ड सैनिक के घर पर्चा फेंका है. जिसमें लेवी की मांग की गई है. इस संबंध में आइंद ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि वर्तमान में मैं धोधरा टंगराटोली का निवासी हूं. मेरा पैतृक घर सिमडेगा जिला है. मेरी पत्नी रजनी किरण बड़ा शिक्षिका है. 23 दिसंबर 2021 से मेरे मोबाइल नंबर पर पीएलएफआइ के उग्रवादी के नाम पर बार बार धमकी दी जा रही है. साथ ही पैसा की मांग की जा रही है. इसे भी पढ़ें -तमिलनाडु">https://lagatar.in/tamil-nadu-complete-lockdown-in-chennai-many-states-increased-restrictions/">तमिलनाडु: चेन्नई में संपूर्ण लॉकडाउन, कई राज्यों ने बढ़ाई पाबंदियां [wpse_comments_template]

Leave a Comment