Search

प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर जर्मनी पहुंचे, G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर जर्मनी पहुंच गये हैं. वे यहां G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. शिखर सम्मेलन 26 से 28 जून तक चलेगा. पीएम मोदी का स्वागत म्यूनिख में एक बवेरियन बैंड ने किया. खबर है कि यहां पीएम मोदी 12 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे. 15 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद वे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का भी दौरा करेंगे. जर्मनी-यूएई की अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस क्रम में जर्मनी के म्यूनिख में एक कम्यूनिटी प्रोग्राम में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-riots-new-fir-against-teesta-setalvad-rb-kumar-sanjeev-bhatt-after-scs-remarks-teesta-and-kumar-have-been-arrested/">गुजरात

दंगा : SC की टिप्पणी के बाद तीस्‍ता सीतलवाड़, आरबी कुमार, संजीव भट्ट पर नयी FIR, तीस्‍ता और कुमार हो चुके हैं गिरफ्तार

पीएम मोदी मुख्य रूप से G-7 के दो सेशन में हिस्सा लेंगे

पीएम मोदी ने कहा था- मैं जर्मन प्रेसीडेंसी के तहत G-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के निमंत्रण पर जर्मनी के श्लॉस एल्मौ का दौरा करूंगा. उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान जर्मनी के चांसलर से मिलकर खुशी होगी. पीएम मोदी मुख्य रूप से G-7 के दो सेशन में हिस्सा लेंगे. पीएम ने बताया कि शिखर सम्मेलन में क्लाइमेट, एनर्जी, हेल्थ और फूड सिक्योरिटी एंड जेंडर इक्वालिटी है, जिसपर सबसे ज्यादा फोकस होगा. इसके अलावा यूक्रेन-रूस जंग, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भारत के स्टैंड पर भी चर्चा होने की संभावना है. बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू सहित कई अन्य शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे. इसे भी पढ़ें :  संजय">https://lagatar.in/sanjay-rauts-tweet-how-long-will-you-hide-in-guwahati-rebel-ministers-will-lose-their-ministerial-post-in-the-next-24-hours/">संजय

राउत का ट्वीट, कब तक छिपोगे गुवाहाटी में… बागी मंत्री अगले 24 घंटे में अपना मंत्री पद गंवा देंगे

G-7 समूह दुनिया के सात सबसे अमीर देशों का समूह है

G-7 समूह दुनिया के सात सबसे अमीर देशों का समूह है, जिसकी अध्यक्षता अभी जर्मनी कर रहा है. समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ईटली, जापान और अमेरिका शामिल है. इसमें अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp