जर्मनी-यूएई की अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस क्रम में जर्मनी के म्यूनिख में एक कम्यूनिटी प्रोग्राम में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-riots-new-fir-against-teesta-setalvad-rb-kumar-sanjeev-bhatt-after-scs-remarks-teesta-and-kumar-have-been-arrested/">गुजरात#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
(Source: DD) pic.twitter.com/G0WLgBpCAG">https://t.co/G0WLgBpCAG">pic.twitter.com/G0WLgBpCAG
PM Modi interacts with children among the members of the Indian diaspora gathered to welcome him at the Munich hotel where he will be staying during his visit to Germany
— ANI (@ANI) June">https://twitter.com/ANI/status/1540912789509722113?ref_src=twsrc%5Etfw">June
26, 2022
दंगा : SC की टिप्पणी के बाद तीस्ता सीतलवाड़, आरबी कुमार, संजीव भट्ट पर नयी FIR, तीस्ता और कुमार हो चुके हैं गिरफ्तार
पीएम मोदी मुख्य रूप से G-7 के दो सेशन में हिस्सा लेंगे
पीएम मोदी ने कहा था- मैं जर्मन प्रेसीडेंसी के तहत G-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के निमंत्रण पर जर्मनी के श्लॉस एल्मौ का दौरा करूंगा. उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान जर्मनी के चांसलर से मिलकर खुशी होगी. पीएम मोदी मुख्य रूप से G-7 के दो सेशन में हिस्सा लेंगे. पीएम ने बताया कि शिखर सम्मेलन में क्लाइमेट, एनर्जी, हेल्थ और फूड सिक्योरिटी एंड जेंडर इक्वालिटी है, जिसपर सबसे ज्यादा फोकस होगा. इसके अलावा यूक्रेन-रूस जंग, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भारत के स्टैंड पर भी चर्चा होने की संभावना है. बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू सहित कई अन्य शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे. इसे भी पढ़ें : संजय">https://lagatar.in/sanjay-rauts-tweet-how-long-will-you-hide-in-guwahati-rebel-ministers-will-lose-their-ministerial-post-in-the-next-24-hours/">संजयराउत का ट्वीट, कब तक छिपोगे गुवाहाटी में… बागी मंत्री अगले 24 घंटे में अपना मंत्री पद गंवा देंगे

Leave a Comment