इसे भी पढ़ें : आतंकी">https://lagatar.in/nia-raids-16-locations-in-jammu-and-kashmir-five-locations-in-delhi-ncr-for-terrorist-incidents-drugs/">आतंकी#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/5RsaIkMExw">pic.twitter.com/5RsaIkMExw
| ...Some people see human rights violations in some incidents but not in other similar incidents. Human rights are violated when viewed via political spectacles. Selective behaviour harmful to democracy. They attempt to harm nation`s image through selective behaviour.: PM pic.twitter.com/5RsaIkMExw
— ANI (@ANI) October">https://twitter.com/ANI/status/1447812999805239297?ref_src=twsrc%5Etfw">October
12, 2021
वारदातों, ड्रग्स को लेकर एनआईए की जम्मू-कश्मीर में 16, दिल्ली-एनसीआर में पांच ठिकानों पर रेड
मानव अधिकारों पर चुनिंदा व्यवहार लोकतंत्र के लिए खतरा
पीएम मोदी के इस बयान को कश्मीर में हिंदुओं और सिखों की टारगेट किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्थापना दिवस पर कहा कि मानव अधिकारों पर चुनिंदा व्यवहार लोकतंत्र के लिए खतरा है. कहा, मानवाधिकार का बहुत ज्यादा हनन तब होता है जब उसे राजनीतिक रंग से देखा जाता है, राजनीतिक चश्मे से देखा जाता है, राजनीतिक नफा-नुकसान के तराजू से तौला जाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह का सलेक्टिव व्यवहार, लोकतंत्र के लिए भी उतना ही नुकसानदायक होता है. इसे भी पढ़ें : राकेश">https://lagatar.in/clean-chit-to-rakesh-asthanas-appointment-will-continue-as-delhi-police-commissioner-high-court-dismisses-plea/">राकेशअस्थाना की नियुक्ति को क्लीन चिट, दिल्ली पुलिस कमिश्नर बने रहेंगे, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
मानवाधिकार की व्याख्या अपने हितों को देखकर कर रहे हैं
पीएम मोदी का कहना था कि हाल के वर्षों में कुछ लोग अपने-अपने तरीके से मानवाधिकार की व्याख्या अपने-अपने हितों को देखकर कर रहे है. एक ही प्रकार की किसी घटना में कुछ लोगों को मानवाधिकार का हनन दिखता है और वैसी ही किसी दूसरी घटना में उन्हीं लोगों को मानवाधिकार का हनन नहीं दिखता. इस प्रकार की मानसिकता भी मानवाधिकार को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. उन्होंने कहा,एक ऐसे समय में जब पूरी दुनिया युद्ध की हिंसा में झुलस रही है, भारत ने पूरी दुनिया को अधिकार और अहिंसा का मार्ग सुझाया है. बापू को देश ही नहीं, पूरा विश्व मानव अधिकारों और मानवीय मूल्यों के प्रतीक के रूप मे देख रहा है. पिछले दशकों में ऐसे कितने ही अवसर विश्व के सामने आये हैं, जब दुनिया भ्रमित हुई है, भटकी है लेकिन भारत मानवाधिकारों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध और संवेदनशील रहा है. इसे भी पढ़ें : कोयला">https://lagatar.in/important-meeting-in-pmo-today-on-coal-crisis-coal-and-energy-secretary-will-give-information-about-the-current-situation/">कोयलासंकट पर आज PMO में महत्वपूर्ण बैठक, कोयला और ऊर्जा सचिव मौजूदा हालात की जानकारी देंगे [wpse_comments_template
Leave a Comment