Search

पीएम ने कांग्रेस-राजद को घेरा, कहा, बिहार की तुलना बीड़ी से की जा रही है, घुसपैठियों की वकालत हो रही है

Patna : प्रधानमंत्री मोदी  आज सोमवार को बिहार के पूर्णिया पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. उन्होने पर्णिया से पहली कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी  दिखाई.  इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री और एनडीए के नेता मौजूद थे.

 

 

 

पीएम ने बिहार को चार ट्रेनों का उपहार दिया. पूर्णिया के मंच से ही बिहार क लिए 36  हजार करोड़ की योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने भागलपुर में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत एसटीपी और आईएंडडी, पूर्णिया में सीमेन उत्पादन केंद्र का उद्घाटन(वर्चुअल) किया. भागलपुर जिले के पीरपैंती में 3x800 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना का शिलान्यास किया. इसके अलावा अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ किया. 

 

 

पीएम मोदी ने यहां राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा, कहा कि कांग्रेसी लोग बिहार की तुलना बीड़ी से करते हैं.   पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि वोटबैंक के लिए राजद और कांग्रेस घुसपैठियों की वकालत कर रहे है.  लेकिन भारत में अब भारत का कानून चलेगा. पीएम ने कहा, नवरात्र के पहले दिन 22 सितंबर से देश में जीएसटी दर बदल जायेगी. माता-बहनों की रसोई का खर्च बहुत कम हो जायेगा. खाने की चीजों के दाम कम हो जायेंगे.  पर्व-त्योहारों में बच्चों के लिए नये सस्ते कपड़े खरीद पायेंगे

 


 पीएम मोदी ने राज्य की बदलती डेमोग्राफी का चर्चा की. कहा कि सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी बदल रही है. यह बहुत बड़ा संकट है. पीएम ने कहा कि  बिहार, बंगाल, असम सहित कई राज्यों के लोग अपनी बहनों बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं, इसलिए मैंने डेमोग्रामी मिशन की घोषणा की है. आरोप लगाया कि वोट बैंक के स्वाुर्थ में कांग्रेस, राजद  और उसका ईको सिस्टषम घुसपैठियों को बचाने में लगे हैं. उनकी बेशर्मी देखिए,  घुसपैठियों के समर्थन में वे नारे लगा रहे हैं यात्राएं निकाल रहे हैं.   

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp