Search

पीएम मोदी को ओमान का विशेष नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ ओमान प्रदान किया गया, दिल्ली रवाना

Muscat  :  प्रधानमंत्री मोदी आज गुरुवार, 18 दिसंबर को तीन देशों की यात्रा पूरी कर ओमान से दिल्ली रवाना हुए.   इससे पहले आज  पीएम को ओमान के सुलतान हैथम बिन तारिक द्वारा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में योगदान देने के लिए विशेष नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ ओमान प्रदान किया गया. .

 

 

 

बता दें कि  तीन देशों के दौरे पर गये पीएम मोदी ओमान से पहले जॉर्डन और इथियोपिया की यात्रा कर चुके थे. पीएम मोदी  को इथियोपिया में 'ग्रेट ऑनर निशां ऑफ  से सम्मानित किया गया था.

 

पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ ओमान सम्मान सहित दूसरे देशों में 28 से अधिक सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को मस्कट पहुंचे थे,.यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था.  


 
खबर है कि आज गुरुवार को भारत और ओमान ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री मोदी ने ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की.  

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी दी कि मीटिंग में दोनों नेताओं ने भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने का जिक्र किया. दोनों पक्षों ने कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (CEPA) पर साइन किये जाने का स्वागत किया. 


इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत और ओमान के बीच CEPA द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊर्जा और आत्मविश्वास देगा. बता दें कि  ओमान खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यात डेस्टिनेशन है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp