Erode : तमिलनाडु की राजनीति में एक नये सितारे का उदय हो रहा है. यह सत्तारूढ़ डीएमके के लिए खतरे की घंटी है. वह सितारा तमिल फिल्म इंडस्ट्री का है, जो राजनीति में चमकने को बेताब है.
आज 17 दिसंबर तमिल सुपरस्टार और तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) के नेता विजय थलापति ने इरोड में आयोजित एक रैली में सत्तारूढ़ डीएमके सरकार को निशाने पर लिया.
विजय थलापति ने डीएमके evil force करार देते हुए खुद की पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम को शुद्ध और स्वच्छ ताकत (pure force) बताया.
उन्होंने 2026 विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा कि यह चुनाव अलग होगा और जनता सब समझा देगी. विजय ने कहा कि इरोड शुभ भूमि है.
विजय ने डीएमके सरकार पर आरोप लगाया कि नीट बैन करने और एजुकेशन लोन माफ करने जैसे झूठे वादे किये गये? कहा कि गन्ना और धान के लिए रेट तय किये गये.
विजय ने कहा, राज्य में नौकरियां नहीं है. पद खाली हैं, लेकिन भरे नहीं जा रहे. छात्र स्कूल छोड़ कर जा रहे हैं. महिलाएं सुरक्षित हैं नहीं हैं.
तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) के नेता ने डीएमके को फेविकॉल की तरह चिपकी समस्याओं वाली करार दिया. कहा कि यह पेरियार का नाम लूट के लिए इस्तेमाल करने वाली पार्टी है.
उन्होंने एमजीआर और जयललिता का जिक्र करते हुए कहा, पहले मैं सोचता था कि एमजीआर और जयललिता डीएमके पर इतने सख्त क्यों थे. अब यह समझ में आ रहा है.
विजय ने कहा कि डीएमके उनका राजनीतिक और वैचारिक दुश्मन है. उन्होंने मुफ्त योजनाओं के संदर्भ में कहा कि तमिलगा वेट्री कझगम इसके खिलाफ नहीं, लेकिन लोगों को OC (ओपन कैटेगरी?) कहना गलत है.
विजय ने उन पर लगाये जा रहे सिनेमा के डायलॉग बोलने का आरोप खारिज करते हुए कहा, वे अपमान की राजनीति नहीं करते, बता दें कि रैली में पूर्व मंत्री सेंगोट्टैयन TVK में शामिल हुए. उन्होंने विजय को सेंगोल भेंट किया. जानकारों का कहना है कि विजय की यह रैली TVK के 2026 चुनाव अभियान की मजबूत शुरुआत है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment