पीएम मोदी ने अरविंद त्रिवेदी के निधन पर जताया दुख
पीएम मोदी ने ट्वीट करके अरविंद त्रिवेदी को श्रद्धांजली दी. पीएम ने लिखा कि हमने श्री अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है. जो एक असाधारण एक्टर ही नहीं थे बल्कि वे जनसेवा को लेकर भी जुनूनी थे. भारत की आने वाली सभी पीढ़ियों के लिए वे अपने टीवी सीरियल रामायण में निभाये गये काम को लेकर याद किये जायेंगे. अरविंद त्रिवेदी के परिवार और फैंस के प्रति मेरी संवेदना. https://twitter.com/narendramodi/status/1445603672461758465घनश्याम नायक को भी दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर घनश्याम नायक के निधन पर दुख जताया. पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि पिछले कुछ दिनों में हमने दो टैलेंटेड एक्टर्स को खोया है. दोनों ने अपने काम से लोगों का दिल जीता था. श्री घनश्याम नायक को उनके अनेकों किरदारों के लिए याद रखा जायेगा. खासतौर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए. घनश्याम नायक बेहद दयालु और विनम्र थे.यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अरविंद त्रिवेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि असाधारण अभिनेता श्री अरविंद त्रिवेदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. रामायण धारावाहिक में उनके उत्कृष्ट अभिनय को सदैव याद किया जायेगा. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!असाधारण अभिनेता श्री अरविंद त्रिवेदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
रामायण धारावाहिक में उनके उत्कृष्ट अभिनय को सदैव याद किया जाएगा। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति! — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October">https://twitter.com/myogiadityanath/status/1445611775911600131?ref_src=twsrc%5Etfw">October
6, 2021
अरविंद त्रिवेदी असल जिंदगी में थे राम भक्त
रामानंद सागर के सीरियल रामायण में अरविंद ने रावण के किरदार से शोहरत हासिल की. उन्होंने रावण की नकारात्मक छवि को पर्दे पर जीवंत कर दिया था. लेकिन असल जिंदगी में अरविंद रामभक्त थे. रावण की वेशभूषा अपनाने से पहले वे हर रोज हाथ जोड़कर भगवान राम की फोटो के आगे प्रार्थना करते थे और मांफी मांगते थे. इसे भी पढ़े : रामायण">https://lagatar.in/arvind-trivedi-who-played-ravana-in-ramayana-passed-away/">रामायणमें रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन
तारक मेहता के नट्टू काका का भी 77 साल की उम्र में निधन
बता दें कि टीवी के दिग्गज एक्टर घनश्याम नायक का 4 अक्टूबर को निधन हो गया था. उन्होंने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. घनश्याम नायक ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभा रहे थे. नट्टू काका पिछले कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे. इसे भी पढ़े : Breaking">https://lagatar.in/breaking-protest-against-priyankas-arrest-hundreds-of-congressmen-will-go-to-up-today-along-with-ministers-badal-and-banna-gupta-under-the-leadership-of-rajesh-thakur/">Breaking: प्रियंका की गिरफ्तारी का विरोध, राजेश ठाकुर के नेतृत्व में मंत्री बादल और बन्ना गुप्ता के साथ सैकड़ों कांग्रेसी आज जाएंगे यूपी [wpse_comments_template]

Leave a Comment