Search

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई

Ahmedabad :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और प्रतिनिधि निदेशक तोशीहिरो सुजुकी ने अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में सुजुकी के पहले वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई.  इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित थे.

 

पीएम ने कहा, यह मेक इन इंडिया यात्रा में एक नये अध्याय की शुरुआत है. कहा कि अब भारत मेक इन इंडिया से आगे बढ़कर मेक फॉर द वर्ल्ड की ओर कदम बढ़ा रहा है.

 

 

 

 

पीएम मोदी का गुजरात दौरे का आज  दूसरा दिन है. पीएम ने हंसलपुर स्थित प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का भी उद्घाटन किया. बता दें कि आज से मारुति सुजुकी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है, जिसे जापान, यूरोप सहित दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जायेगा.  

 

बताया गया है कि तोशिबा, डेंसो और सुजुकी के ज्वाइंट वेंचर वाले टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का लोकल उत्पादन   इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है. 

 

जानकारी के अनुसार 80 प्रतिशत से अधिक बैटरी का निर्माण घरेलू स्तर पर किये जाने की बात कही गयी है.  इस प्रक्रिया में भारत के क्लीन एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग टार्गेट को बढ़ावा मिलेगा. खबरों के अनुसार मारुति सुजुकी ने वित्तीय वर्ष 2026 में 67,000 इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन का लक्ष्य रखा है.  

 

हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) प्लांट के क्षेत्रफल के बारे में बता दें कि यह 640 एकड़ में फैला हुआ है. खबरों के अनुसार प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता लगभग 7.5 लाख यूनिट है.  यह तीन  प्रोडक्शन लाइन वाला  प्लांट है, जिसे हाल ही में मारुति सुजुकी ने सुजुकी मोटर कॉर्प से अधिग्रहित किया है.  

अभी भारत में मारुति सुजुकी के3 प्लांट हैं. इनमें सालाना लगभग 23.5 लाख कारों का प्रोडक्शन होता है.  दो हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर में है. एक गुजरात में हैं.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp