Accra : प्रधानमंत्री मोदी कल बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर घाना पहुंचे. आज गुरुवार को पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किया गया. इस क्रम में पीएम मोदी ने घाना की संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सर्वोच्च सम्मान प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया.
#WATCH | Accra, Ghana: Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from the members of the Indian diaspora
— ANI (@ANI) July 3, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/dMqDJUCroN
#WATCH | Accra: After addressing the Parliament of the Republic of Ghana, Prime Minister Narendra Modi greets members of the Parliament
— ANI (@ANI) July 3, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/pHMSoqRVtu
संसद को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने क्वामे नक्रूमा मेमोरियल पार्क (केएनएमपी) में श्रद्धांजलि अर्पित की. घाना के उप राष्ट्रपति प्रोफेसर नाना जेन ओपोकू-अग्येमांग भी यहां मौजूद थे. डॉन आर्थर द्वारा डिजाइन किये गये केएनएमपी के मकबरे में डॉ. क्वामे नक्रूमा और उनकी पत्नी फाथिया नक्रूमा के पार्थिव शरीर रखे गये हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस प्रतिष्ठित सदन को संबोधित करते हुए अत्यंत गौरव का अनुभव कर रहा हूं. घाना लोकतंत्र की भावना से ओतप्रोत भूमि है. पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रतिनिधि के रूप में मैं अपने साथ 1.4 अरब भारतीयों की सद्भावना और शुभकामनाएं लेकर आया हूं. पीएम ने कहा कि घाना को सोने की भूमि के रूप में जाना जाता है.
नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मुझे दूरदर्शी राजनेता तथा घाना के प्रिय पुत्र डॉ. क्वामे नक्रूमा को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने एक बार कहा था कि हमें एकजुट करने वाली ताकतें हमें अलग रखने वाले आरोपित प्रभावों से कहीं अधिक बड़ी हैं. उनके शब्द हमारी साझा यात्रा का मार्गदर्शन करते रहेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 2500 राजनीतिक दल हैं. 20 अलग-अलग पार्टियां अलग-अलग राज्यों में सरकार चला रही हैं. 22 आधिकारिक भाषाएं हैं, हज़ारों बोलियां हैं. यही कारण है कि भारत आने वाले लोगों का हमेशा खुले दिल से स्वागत किया गया है.
हमारे लिए लोकतंत्र सिस्टम नहीं संस्कार हैं. वर्तमान में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. दुनिया इस समय आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन आदि समस्याओं से जूझ रही है. ऐसे समय में भारत का लोकतंत्र आशा की किरण बना हुआ है.