लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कांग्रेसी नेता राष्ट्रपति कोविंद से मिले, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाने का आग्रह किया
हम अगले 25 वर्षों के लिए नींव रख रहे हैं
जान लें कि इस प्लान का मकसद महत्वाकांक्षी रूप से 1.5 ट्रिलियन डॉलर की राष्ट्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत परियोजनाओं को अधिक शक्ति व गति देने और 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था प्राप्त करने के लक्ष्य को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हम अगले 25 वर्षों के लिए नींव रख रहे हैं. यह राष्ट्रीय मास्टर प्लान 21वीं सदी की विकास योजनाओं को गतिशक्ति देगा और इन योजनाओं को समय पर पूरा करने में मदद करेगा. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को गतिशक्ति योजना की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा था कि गतिशक्ति परियोजना विभागीय रुकावटों को खत्म कर देगी और प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में हितधारकों के लिए समग्र योजना को संस्थागत रूप देगी. इसे भी पढ़ें : रक्षा">https://lagatar.in/sensational-claim-of-defense-minister-rajnath-singh-at-the-behist-of-gandhi-savarkar-had-filed-mercy-petition-in-front-of-the-british/">रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का सनसनीखेज दावा, गांधी के कहने पर सावरकर ने अंग्रेजों के सामने डाली थी दया याचिका
प्रधानमंत्री मोदी ने रिमोट बटन दबाकर योजना की शुरुआत
लॉन्चिंग इवेंट में मौजूद प्रधानमंत्री मोदी ने रिमोट बटन दबाकर योजना की शुरुआत करने से पहले गतिशक्ति मास्टर प्लान और प्रगति मैदान में नये प्रदर्शनी परिसर के मॉडल की समीक्षा की. महत्वाकांक्षी योजना में 16 केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों द्वारा नियोजित और शुरू की गयी ढांचागत पहलों को एकजुट करने के लिए एक केंद्रीकृत पोर्टल की परिकल्पना की गयी है. पीएमओ के अनुसार गतिशक्ति परियोजना व्यापकता, प्राथमिकता, अनुकूलन, समकालीन और विश्लेषणात्मक तथा गतिशील होने के छह स्तंभों पर आधारित है. यह बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करेगा, रसद लागत में कटौती करेगा, आपूर्ति श्रृंखला में सुधार करेगा और स्थानीय वस्तुओं को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना देगा. इसे भी पढ़ें : IMF">https://lagatar.in/imf-gave-indications-indian-economy-will-be-happy-will-be-at-the-fore-in-the-world-this-year-the-growth-rate-will-be-9-point-5-percent/">IMFने दिये संकेत, भारतीय अर्थव्यवस्था होगी खुशहाल, दुनिया में सबसे आगे रहेगी, इस साल ग्रोथ रेट 9.5 फीसदी रहेगी
Leave a Comment